Uttar Pradesh

“बदमाशों से मुठभेड़, जालौन में सड़क हादसे में बुआ-भतीजा की मौत”

जौनपुर,27 नवंबर 2024

उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद में आज से स्कूल हाईब्रिड मॉडल पर खोले गए हैं। छात्र अपनी सुविधा अनुसार स्कूल जाकर या ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं, कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। आजमगढ़ में महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट न होने और टीकाकरण में पैसे वसूलने जैसे मुद्दों पर नाराजगी जताई।

जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को पकड़ा गया। नोएडा में अलग-अलग हादसों में दूध कारोबारी और एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुलंदशहर के वाल्मीकि आश्रम में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जालौन में सड़क हादसे में मंदिर से लौट रहे बुआ-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button