एटा,28 नवंबर 2024
यूपी के एटा जिले में कलेक्ट्रेट में तैनात 30 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। 90 के दशक से कलेक्ट्रेट में नौकरी कर रहे दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों में से चार को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि तीन की मौत हो चुकी है। पांच रिटायर्ड कर्मचारियों ने जांच की फाइलें गायब कर दी थीं, और 17 रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन रोकते हुए उनके सेवाकाल और अन्य भुगतानों की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।एसआईटी की जांच में यह सामने आया कि 1993 और 1995 में 30 सीजनल सहायक वासिल और नबीसों को फर्जी तरीके से विनियमित कर लिपिक बना दिया गया था।
इन कर्मचारियों ने झूठे आदेश से यूपी राजस्व परिषद का विनियमित आदेश तैयार कर तत्कालीन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके बाद ये कर्मचारी नियमित हो गए और नौकरी में ठाठ से कार्य करने लगे। मामले की शिकायतों के बाद एसआईटी की जांच में इन सभी के विनियमित आदेश को फर्जी करार दिया गया।