अशरफ अंसारी
इटावा, 4 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा में हाईवे पर दौड़ते एक कंटेनर में अचानक से आग लग गई। इससे बेखबर चालक को पीछे से आ रहे दूसरे वाहन सवार लोगों ने जानकारी दी तो उसने गाड़ी रोकी। इस बीच कंटेनर में आग फैल गई। उसे बुझाए जाने तक कंटेनर में लदा लाखों रुपये का सरकारी अस्पताल का सामान जलकर नष्ट हो गया।
बेखबर चालक को दूसरे लोगों ने किया सतर्क
यह हादसा इटावा-बरेली हाईवे पर बसरेहर क्षेत्र के बहादुरपुर लोहिया नहर पुल के पास हुआ। बताते हैं कि शुक्रवार देर रात हाईवे से गुजर रहे लोगों ने एक चलते कंटेनर के पिछले हिस्से में आग लगी देखा। इस पर कंटेनर चालक को जानकारी दी। चालक ने देखा तो कंटेनर में आग फैल रही थी। यह देख चालक ने कंटेनर रोका और एक दुकान का वाटर मोटर चलवाकर लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। गई। काफी देर बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक उसमें लदा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।
नोएडा से गोवाहाटी जा रहा था अस्पताल का सामान
कंटेनर चालक पंकज कुमार ने बताया है कि वह नोएडा से कंटेनर में सरकारी अस्पताल का सामान लेकर गुवाहाटी
जा रहा था। आग लगने से करीब 10 लाख का सामान जल गया।