Uttar Pradesh

इटावा : हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से धधकी आग, 27 बीघा गेहूं की फसल राख

अशरफ अंसारी

इटावा, 3 मार्च 2025:

इटावा के भरथना क्षेत्र के नगला गुदे गांव में गुरुवार दोपहर हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के कारण गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक खेत से दूसरे खेत में फैल गई।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण वे असफल रहे। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक चार किसानों की करीब 27 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

किसानों के अनुसार, इस हादसे में उन्हें चार से पांच लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। किसान मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनकी कटाई के लिए तैयार पूरी गेहूं की फसल जल गई, जिससे वे बेहद परेशान हैं। किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button