
अशरफ अंसारी
इटावा, 18 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों ने चोरी की बाइक से जा रहे थे।
चेकिंग के दौरान गोली चलाने का आरोप
वैदपुरा पुलिस बीती रात छिमारा तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। नगला बरी की तरफ से एक बाइक पर आ रहे तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस पर फायरिंग कर जसवंत नगर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

वाराणसी के बदमाशों पर पांच-पांच हजार का था इनाम
पकड़े गए बदमाशों की पहचान पप्पू उर्फ सरताज, शकील अंसारी और दीपक के रूप में हुई। ये सभी चोलापुर, वाराणसी के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था। तीनों के पास एक-एक तमंचा व फर्रुखाबाद जिले से चुराई गई बाइक मिली है।
