Uttar Pradesh

इटावा : मंत्री जयवीर सिंह की अखिलेश यादव को नसीहत, बोले… महाकुंभ को लेकर न करें राजनीति

अशरफ अंसारी

इटावा, 5 जनवरी 2025:

यूपी के इटावा के नुमाइश पंडाल में आयोजित चक्रव्यूह कार्यक्रम में शनिवार रात पहुंचे योगी सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी राजनीति करते रहें लेकिन महाकुंभ को लेकर राजनीति न करें। अगर वे वास्तव में सनातनी हैंं और सनातन में आस्था है तो आएं आस्था की डुबकी लगाएं, उनका स्वागत है।

‘सनातन पर हमेशा होता रहा है हमला’

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सनातन पर हमेशा हमला होता रहा है। मुगल काल में सनातन को खत्म करने की कोशिश की गई। अंग्रेजी हुकूमत में सनातन को खत्म करने की कोशिश हुई लेकिन हमारा सनातन मजबूत हुआ है। हमारा सनातन मजबूत था, मजबूत है और हमेशा मजबूत रहेगा। सनातन की संस्कृति को उजागर करने का काम हमारी सरकार कर रही है। सनातन हमारे राष्ट्र की धरोहर है। जब-जब सनातन को कमजोर करने की कोशिश की गई है तब-तब हमारा राष्ट्र कमजोर हुआ है।

’50 से 60 करोड़ लोग महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी’

चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर जयवीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों में श्रद्धा भाव ना हो वे लोग स्नान न करें। मुझे पता है कि अबकी बार 50 से 60 करोड़ लोग महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जयवीर सिंह ने चक्रव्यूह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान टीवी सीरियल में
भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज का भी जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button