अशरफ अंसारी
इटावा, 25 मई 2025:
यूपी के इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र के लखना कस्बे में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। खेड़ा मुहाल निवासी मनोज उर्फ कल्लू की मीट की दुकान पर अचानक 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही मनोज करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनोज रविवार सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। दुकान खोलते ही अचानक ऊपर से बिजली का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। मृतक के बेटे अनमोल ने बताया कि दो दिन पहले ही बिजली विभाग ने इलाके में लाइन की मरम्मत की थी, लेकिन लापरवाही के चलते तार फिर से टूट गया। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनके पिता की जान गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। मनोज के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। पूरे परिवार का भरण-पोषण मीट की दुकान से ही होता था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।