
अशरफ अंसारी
इटावा, 20 जनवरी 2025:
सपा के मुखिया रहे स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए यूपी के इटावा जिले में सोमवार को हवन किया गया। सैफई में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूरा यादव परिवार एक साथ दिखा।
बता दें कि राजपाल यादव का कुछ दिन पहले गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव इटावा के सैफई में किया गया था। सोमवार को उनकी स्मृति में धार्मिक अनुष्ठान रखा गया। शांति हवन में परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तेदार व भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
एक-दूसरे में बना संवाद, अपर्णा से मुखातिब हुए अखिलेश
आयोजन में सभी एक-दूसरे से संवाद करते व एक दूसरे को सम्मान देते दिखे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, आदित्य यादव समेत पूरा परिवार एक साथ दिखा। श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंचीं तो उन्हें आगे बैठने के लिए अखिलेश यादव ने इशारा किया। इस दौरान सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम रहा।