Uttar Pradesh

इटावा: इकदिल नगर पंचायत की चेयरमैन बनीं साधना, भाजपा-सपा को दी शिकस्त

इटावा, 6 मई 2025:

यूपी के इटावा जिले की नगर पंचायत इकदिल उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी साधना दोहरे ने सपा व भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त देकर जीत हासिल कर ली। ये उपचुनाव पूर्व चेयरमैन फूलन देवी के निधन के कारण कराया गया था। विजयी प्रत्याशी साधना फूलन देवी की पुत्र वधू हैं। उन्होंने 1078 वोट अधिक हासिल कर जीत का सेहरा पहना।

पूर्व चेयरमैन फूलन देवी के निधन के बाद हुआ उपचुनाव, फूलन की पुत्रवधू हैं साधना

गत दो मई को इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिये 54 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गये थे। नगर पंचायत क्षेत्र के 14202 वोटरों में 7753 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रवीण कुमारी,भाजपा प्रत्याशी सरिता कठेरिया व अनीता देवी के साथ निर्दलीय के रूप में साधना दोहरे मैदान में थीं। सोमवार को ज्ञानचन्द्र इंटर कालेज में शुरू हुई। रिटर्निंग ऑफिसर सूरज सिंह की देखरेख में वोटों की गिनती शुरू हुई। वोटों की गिनती में हर राउंड में साधना दोहरे को बढ़त मिलती गई और उन्हें आखिर में विजयी घोषित किया गया।

प्रत्याशियों को मिले मत

साधना दोहरे (निर्दलीय) – 3447
प्रवीण कुमारी (सपा) – 2369
सरिता कठेरिया (भाजपा) -1676
अनीता देवी (निर्दलीय) – 42

प्रमाण पत्र लेकर सास-ससुर की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

जीत के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मतगणना स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए फूलमाला पहनाकर उन्हें जीत की बधाई दी। जीत का प्रमाण पत्र लेकर चेयरमैन साधना दोहरे अपने पति रणधीश गोयल व देवर अभिषेक गोयल के साथ सबसे पहले अपने सास ससुर के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button