अशरफ अंसारी
इटावा, 19 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम मीरखपुर पूठिया निवासी राम औतार (63) और आज्ञाराम (57) की शनिवार शाम खेत में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। दोनों भाई खेत की रखवाली करने गए थे।
छोटे को बचाने में बड़ा भाई चपेट में आया
खेत में ट्यूबवेल के पास छोटे भाई आज्ञाराम को करंट लग गया। उन्हें बचाने की कोशिश में बड़े भाई राम औतार भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिवार के लोग स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक फौज और दूसरा पुलिस विभाग से था सेवानिवृत
ग्रामीणों के मुताबिक बड़े भाई राम औतार पुलिस विभाग से रिटायर्ड थे। आज्ञाराम फौज से सेवानिवृत थे। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों भाई जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में तारबंदी कर रहे थे तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।