लखनऊ/गोरखपुर, 8 जनवरी 2026:
यूपी की देवरिया जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। हालत बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से बुधवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) रेफर किया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग में उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार अमिताभ ठाकुर की हालत अभी स्थिर नहीं बताई गई और चार डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक देवरिया जेल में मंगलवार देर रात अमिताभ ठाकुर को अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई और ईसीजी रिपोर्ट चिंताजनक पाई गई।

सूत्रों का कहना है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर से लखनऊ रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में भी अमिताभ ठाकुर को कार्डियक अटैक जैसे लक्षण दिखाई दिए। लखनऊ पहुंचते ही सीधे एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। रात करीब एक बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार जांच और इलाज में जुटी हुई है। सुरक्षा कारणों और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक की पुष्टि के लिए की गई जांच में स्पष्ट अटैक सामने नहीं आया है। हालांकि ईसीजी रिपोर्ट बेहद खराब बताई जा रही है। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि अमिताभ ठाकुर हृदय रोगी हैं और कुछ समय से वे नियमित हार्ट की दवाएं नहीं ले रहे थे जिससे उनकी हालत बिगड़ने की आशंका है। फिलहाल सभी जरूरी जांच दोबारा कराई जा रही हैं।
मालूम हो कि मंगलवार को अमिताभ ठाकुर की जमानत याचिका पर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। पेशी के बाद उन्हें शाम तीन बजे जेल वापस लाया गया। रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने भोजन किया और पढ़ने-लिखने में लगे रहे लेकिन आधी रात के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं, बुधवार को रिमांड रद्द करने के लिए दी गई अर्जी भी सीजेएम मंजू कुमारी ने खारिज कर दी। अब अमिताभ ठाकुर को न्यायिक हिरासत में रहना होगा।






