शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 6 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को प्रभारी व प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल गुरुवार को पहुंचे। यहां उन्होंने निर्वाचन आयोग पर लगाये जा रहे आरोपों व महाकुंभ को लेकर विपक्ष को खरी खोटी सुनाई।
प्रभारी मंत्री ने कहा प्रयागराज का महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। विपक्ष इसे हजम नहीं कर पा रहा है वहीं मिल्कीपुर में अपनी हार निश्चित देखकर वो बौखला गया है इसलिए वो निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने खीरी थाने का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल , पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडिशनल एसपी नैपाल सिंह मौजूद रहे।