
आदित्य मिश्र
अमेठी, 23 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जनपद में गुजरात से आई शादीशुदा महिला ने गौरीगंज के युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया फिर चुपचाप घर को भाग गया।
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर कौहार गांव निवासी आशीष कुमार यादव पर गुजरात के अंकलेश्वर की निवासी विवाहिता ने केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि घर में पानी की आपूर्ति कराने के दौरान वो आशीष के संपर्क में आई। पति की प्रताड़ना से परेशान दो बच्चों की मां से आशीष ने विवाह करने का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि आशीष ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर एक साल तक उसका यौन शोषण किया। महिला द्वारा शादी करने का दबाव बनाए जाने पर वह वहां से भाग निकला।
संपर्क करने की कोशिश में उसके भागने की जानकारी मिली। आशीष की तलाश करते हुए महिला गौरीगंज पहुंचीं।
गांव से भी भगाने पर पुलिस से लगाई गुहार
आरोप लगाया कि तीन दिन तक भूखे-प्यासे रहकर खोजबीन करते हुए वो आशीष के घर पहुंचीं तो वहां से भी उसे भगा दिया गया। इसके बाद वह बुधवार को गौरीगंज थाने पहुंची और पुलिस से मामले में शिकायत की। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले को कार्रवाई के लिए गुजरात प्रांत के संबंधित थाने को भेजा जाएगा।