Uttar Pradesh

हॉस्पिटल संचालिका से फोन व लेटर के जरिये मांगी 50 लाख की रंगदारी, केस दर्ज

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 17 अप्रैल 2025:

यूपी के लखीमपुर जिले में निजी हॉस्पिटल संचालित करने वाली महिला चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। कई माह से धमकी भी दी जा रही है। परेशान डॉक्टर ने अब केस दर्ज कराया है।

चार माह से चल रहा धमकी देने का सिलसिला

मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के नौरंगाबाद का है। यहां इंद्रा चोपड़ा रहतीं हैं। अपने आवास पर ही उन्होंने हॉस्पिटल खोल रखा है। डॉ. इन्द्रा चोपड़ा का आरोप है कि धमकी का सिलसिला 6 व 7 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था। उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल्स आईं। फोन पर कहा गया कि उसने एक पत्र भेजा था, जिसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई थी लेकिन अभी तक रकम नहीं दी गई। अगर कोई घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। अलग अलग तारीखों में और भी फोन आए।

सर्विलांस के जरिये खोजबीन में जुटी पुलिस

डॉक्टर इंद्रा चोपड़ा का कहना है कि करीब दस दिन पहले बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र भी उनके अस्पताल की डाक पेटिका में डाल दिया था, जिसमें रकम न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन करके दबाव बनाया जा रहा है। तहरीर में।कहा गया है कि लगातार धमकी भरे फोन फिर लेटर मिलने के बाद वो डरकर बाहर चली गई थी। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नम्बर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। सर्विलांस के माध्यम से खोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button