National

FAA ने कहा- बोइंग 787 फ्यूल स्विच सुरक्षित, अहमदाबाद हादसे की रिपोर्ट पर दी सफाई

अहमदाबाद, 14 जुलाई 2025

अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे को लेकर लगातार जांच चल रही है और हाल ही में जारी हुई प्रारंभिक रिपोर्ट में बोइंग 787 विमान के फ्यूल स्विच पर सवाल उठाए गए थे। इन सवालों पर अब अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने प्रतिक्रिया दी है। FAA ने स्पष्ट किया है कि बोइंग 787 समेत सभी संबंधित मॉडलों में फ्यूल कंट्रोल स्विच लॉक का डिज़ाइन पूरी तरह से सुरक्षित है और यह कोई असुरक्षित स्थिति नहीं बनाता।

एफएए ने अपने नोट में नागरिक उड्डयन अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि फ्यूल स्विच लॉकिंग फीचर का डिज़ाइन सभी बोइंग विमान मॉडलों पर एक जैसा है और किसी एयरवर्थनेस डायरेक्टिव की आवश्यकता नहीं है। FAA ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2018 में जो विशेष सूचना बुलेटिन जारी किया गया था, वह सिर्फ संभावित सावधानी के तहत था, न कि किसी गंभीर खतरे के कारण।

हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया है कि एयर इंडिया ने 2018 की FAA चेतावनी के अनुसार फ्यूल कंट्रोल सिस्टम का निरीक्षण नहीं करवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान के अंतिम क्षणों में पायलट के बीच बातचीत में यह सुना गया कि एक पायलट ने ईंधन बंद करने की बात पर आश्चर्य जताया, जबकि दूसरा पायलट इससे अनभिज्ञ था।

ALPA इंडिया के अध्यक्ष सैम थॉमस ने मांग की है कि पायलटों को जांच में बतौर पर्यवेक्षक शामिल किया जाए। वहीं अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने भी कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट किसी पायलट की गलती की ओर इशारा नहीं करती। विशेषज्ञों ने कहा कि यह जांच अब तक निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ दिखाई दे रही है।

इस घटना ने विमान सुरक्षा और रखरखाव प्रक्रियाओं को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि तकनीकी खामियों के साथ-साथ मानवीय कारकों पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button