Uttar Pradesh

सोमवार को लगेगा कैलाश मंदिर में मेला…कल से आगरा-नई दिल्ली हाईवे पर रहेगा डायवर्जन

आगरा, 26 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा जिले में चारों दिशाओं में प्रसिद्ध शिवालय है। सावन के तीसरे सोमवार को भारी भीड़ और कैलाश मंदिर में मेले को देखते हुए पुलिस ने रविवार की शाम 4 बजे से रूट डायवर्जन का ऐलान किया है। ये डायवर्जन नई दिल्ली आगरा हाईवे के साथ गैर जिलों से आने वाले ट्रैफिक व शहर के अंदर के इलाकों में लागू रहेगा। वही शहर में नो इंट्री रात में भी बंद रहेगी।

मंगलवार की सुबह तक लागू रहेगा डायवर्जन, शहर में रात में भी बंद रहेगी नो इंट्री

पुलिस के अनुसार सावन मास के तीसरे सोमवार को आगरा महानगर में लाखों शिवभक्त सड़कों से गुजरेंगे। कैलाश मंदिर में मेला भी लगेगा। सोमवार 28 जुलाई को शहर क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों पर पूजा-अर्चना, जलाभिषेक व मेले के आयोजन के अवसर पर आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुये आगरा महानगर के बाहर व अंदर के हिस्से में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यह रूट डायवर्जन रविवार 27 जुलाई को 4 बजे से 29 जुलाई को सुबह कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इसके अलावा 27 व 28 जुलाई को रात 11 बजे से महानगर आगरा में खुलने वाली नो-एन्ट्री नहीं खुलेगी। नो एन्ट्री रात में भी जारी रहेगी।

आंतरिक डायवर्जन

– सिकन्दरा मण्डी के ऊपर एनएच-19 से सिकन्दरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आयेगा। वाहन सर्विस रोड से होकर मण्डी अण्डर पास से होकर शास्त्रीपुरम पुल से होकर निकलेंगे

– एनएच-19 कैलाश मोड से कैलाश मन्दिर तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

– सिकन्दरा मण्डी के नीचे सर्विस रोड से भी समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन सिकन्दरा चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा।

– कारगिल पैट्रोल पम्प की तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन सिकन्दरा चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।

– एनएच-19 गुरूद्वारा से किसी भी प्रकार का वाहन सिकन्दरा चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।

– भावना स्टेट तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन ओवर ब्रिज होते हुये गुरूद्वारा की तरफ नहीं जायेगा।

– केके नगर कट से किसी भी प्रकार का वाहन एन. एच.-19 पर नहीं आयेगा।

– सोमवार को सुबह 4 बजे से पूजा-अर्चना तक चार पहिया व बड़े वाहनों का आवागमन भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक तक प्रतिबन्धित रहेगा।

गैर जनपदों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन

– दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को थाना रिफाइनरी क्षेत्रांतर्गत टाउनशिप चौराहा (स्वर्ण जयंती अस्पताल के सामने से) जनपद मथुरा पुलिस द्वारा डायवर्ट कर गोकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेस-वे एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जायेगा।

– जनपद हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा डायवर्ट कर सिकन्दराराऊ अथवा सादाबाद से मथुरा की ओर भेजा जायेगा।

बाहरी मार्गो पर डायवर्जन

– फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर निकलेंगे।

– मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर एवं कैन्टर इत्यादि) रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर मार्ग से इनर रिंग रोड़ होकर जायेंगे।

– फिरोजाबाद से ग्वालियर एवं जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड़ से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर निकलेंगे

– हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन जिनको फिरोजाबाद जाना है वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर जाएंगे।

– जलेसर (एटा) से आगरा की ओर आने वाले वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर या खन्दौली होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– ग्वालियर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– ग्वालियर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर होकर जायेंगे।

– ग्वालियर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

– जयपुर से हाथरस की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जायेंगे।

– जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर होकर निकलेंगे

– जयपुर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास से होकर ग्राम बाद से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ से एत्मादपुर से मुड़ीचौराहा होकर निकलेंगे

– जयपुर से ग्वालियर एवं मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जायेंगे।

– फतेहाबाद रोड से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी से दिगनेर पुलिया से रोहता नहर चौराहा से दक्षिणी बाईपास होकर निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button