
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 10 सितंबर 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले की रामगढ़ताल पुलिस ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अस्पताल संचालक शमशुल कमर उर्फ सोनू खां और उसके पार्टनर प्रवीन त्रिपाठी उर्फ विकास मणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले दोनों आरोपियों ने बीमा एजेंटों और डॉक्टरों की मिलीभगत से फर्जी मेडिकल प्रपत्र और रिपोर्ट तैयार कर लाखों रुपये का बीमा क्लेम पास कराया। एक ही मरीज को कई बार अलग-अलग बीमा क्लेम में दाखिल दिखाया गया, जबकि असल में मरीज अस्पताल में भर्ती ही नहीं थे। इस तरीके से अब तक लगभग 1,80,672 रुपये का बीमा क्लेम हड़पने की पुष्टि हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की धोखाधड़ी में लिप्त थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़, बीमा रिपोर्ट और अस्पताल का कंप्यूटर जब्त किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शमशुल कमर उर्फ सोनू खां और प्रवीन त्रिपाठी उर्फ विकास मणि त्रिपाठी दोनों का आपराधिक इतिहास भी है। इनके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है।






