अंशुल मौर्य
वाराणसी,13 जून 2025:
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले फर्जी पंडों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। गुरुवार देर शाम चौक पुलिस ने मंदिर परिसर के आसपास से 11 फर्जी पंडों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी ऊंची पहुंच का झांसा और VIP तरीके से दर्शन करवाने का लालच देकर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठ रहे थे। शुक्रवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया।
लगातार मिल रही शिकायतों और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद कोनिया, बेनियाबाग, हबीपुरा, डोमरी पड़ाव समेत अन्य इलाकों के आरोपियों को पकड़ा गया। इससे पहले भी पुलिस ने 21 दलालों को मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया था, जो पंडा-पुजारी के भेष में भोले-भाले भक्तों को फंसा रहे थे।
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि विशेष पुलिस टीम ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से काशी आने वाले श्रद्धालुओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। भक्तों ने इस पर संतोष जताया है।