एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 17 नवंबर 2025:
लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा गांव निवासी एक राजगीर का शव रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिलने से रविवार को गांव में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आया तो नाराज परिजन लाश को एक रिक्शा पर रखकर सुदौली चौराहा पहुंचे और सड़क जाम कर दी। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक चले बवाल के कारण बछरावां भवरेश्वर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। सूचना पाकर निगोहां और बछरावां पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के भरोसे के बाद जाम खुल सका।
हरिहरपुर पटसा निवासी 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र स्व. लाला राजगीर का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह शनिवार शाम निगोहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात नीमटीकर गांव के पास वह सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे बछरावां सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजन उग्र हो गए और गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। बछरावां थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।






