राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ), 19 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में नारेपार सलेमपुर गांव के पास गोमती नदी पुल के नीचे मंगलवार देर शाम एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान पड़ोसी जनपद बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में असदामऊ निवासी राज बहादुर यादव के पुत्र अनूप (23) के रूप में हुई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनूप घरेलू विवाद से मानसिक रूप से परेशान था। बताया गया कि उसकी पत्नी किसी विवाद के चलते सोमवार को मायके चली गई थी। इसके बाद से वह गहरे तनाव में था।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पास में ही युवक की बाइक खड़ी थी। अनूप की पहचान उसके मामा मुंशीलाल ने की। अनूप दिन में अपने मामा मुंशीलाल के यहां शेखपुर सतरिख (बाराबंकी) एक तिलक समारोह में गया था और वहीं से गोसाईगंज पहुंचा। कुछ देर बाद उसने पुल के नीचे जाकर रस्सी से फांसी लगा ली। मृतक की ससुराल बाराबंकी के असंद्रा क्षेत्र के सलेमपुर गांव में है। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।






