अंशुल मौर्य
वाराणसी, 22 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में मैदागिन कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में एक साइकिल गिरने से शुरू हुए मामूली विवाद में दो भाइयों ने अपने चाचा को रोड पर पटककर मौत के घाट उतार दिया। वहीं चचेरे भाई को भी लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
मैदागिन निवासी पप्पू प्रजापति (65) अपने बेटे अनिल और बहू के साथ रहते थे। उसी घर के एक हिस्से में उनके भाई राजेश अपने बेटों नैतिक और किशन के साथ रहते हैं। दोनों परिवारों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव था। 20 जुलाई को अनिल ने अपने कमरे के बाहर दीवार से सटाकर साइकिल खड़ी की। किशन के बाहर निकलने पर साइकिल धक्का लगने से गिर गई। इस बात पर अनिल और किशन में बहस हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। अनिल ने किशन को थप्पड़ मारकर कमरे में धक्का दे दिया।
विवाद बढ़ने पर किशन की मां ने उसे कमरे में खींच लिया, लेकिन अनिल ने लोहे की सरिया उठा ली। शोर सुनकर किशन का भाई नैतिक भी बाहर आ गया। इसी बीच पप्पू अपने बेटे अनिल को बचाने आए, लेकिन नैतिक ने गुस्से में चाचा पप्पू को चबूतरे से नीचे सड़क पर पटक दिया। पप्पू बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद दोनों भाइयों ने अनिल को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और पप्पू को उठाकर चबूतरे पर लिटाया।
परिजनों ने पप्पू को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गर्दन की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। सोमवार रात इलाज के दौरान पप्पू ने दम तोड़ दिया। पप्पू की बहू राखी की तहरीर पर पुलिस ने राजेश प्रजापति, उनके बेटों नैतिक, किशन, और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। नैतिक और किशन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा वाकया 3 मिनट 38 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है। वीडियो में किशन के धक्के से साइकिल गिरने, अनिल के साथ बहस, थप्पड़बाजी, और फिर नैतिक द्वारा पप्पू को सड़क पर पटकने का दृश्य साफ दिख रहा है। पड़ोसियों के हस्तक्षेप से पहले दोनों भाई अनिल को पीटते रहे, जबकि पप्पू की भाभी भी बचाव में चोटिल हो गईं।