हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 28 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मन्दिर परिसर में आज से दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइज मनी कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर से नामचीन पहलवान भाग लेने पहुंचे हैं। विजेता को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। आज खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
नागपंचमी पर्व पर खेलों की परंपरा रही है। गोरखनाथ मंदिर का भी इस परंपरा से जुड़ाव है। मंदिर में हर वर्ष इस पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसी के तहत इस साल भी दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
इस प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में तीन वर्गों उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार व वीर अभिमन्यु के तहत मुकाबले होंगे इसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों समेत कई जिलों के पहलवान प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को पुरस्कार के रूप में 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 51 हजार रुपये प्राप्त होंगे
आज शुभारंभ के मौके पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, कुश्ती संघ के दिनेश सिंह, कबड्डी संघ अरुणेश शाही, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ मनीष सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पन्नेलाल यादव पहलवान, आदित्य सिंह आगू , जय रघुवंशी, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आले हैदर उपस्थित रहे। मंच का संचालन माधवेन्द्र राज ने किया।