
नासिक, 7 अप्रैल 2025
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और अजित पवार गुट के नेता माणिकराव कोकाटे के एक बयान से राज्य की सियासत गरमा गई है। कोकाटे ने कहा कि किसान कर्ज माफी के पैसे का इस्तेमाल खेती में नहीं करते, बल्कि उसी राशि से अपने बच्चों की सगाई और शादी करते हैं। उन्होंने कहा कि किसान 5 से 10 साल तक कर्ज नहीं चुकाते और कर्ज माफी का इंतजार करते हैं। इस बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।
कोकाटे नासिक में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे, जहां किसानों ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कर्ज माफी से इनकार करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में कोकाटे ने उपरोक्त बयान दिया। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि जब किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, तब इस तरह का बयान देना बेहद असंवेदनशील है। शिवसेना (उद्धव) के नेता संजय राऊत ने भी अजित पवार से कोकाटे पर लगाम लगाने की मांग की है। वहीं राकांपा (शरद गुट) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि मंत्री को ये तक नहीं पता कि कर्ज माफी की रकम सीधे बैंकों को जाती है, न कि किसानों को।
राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कोकाटे के बयान पर क्षमा याचना करते हुए कहा कि किसानों के घावों पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए। वहीं, उद्योग मंत्री उदय सामंत ने किसानों के योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि उन्हीं के कारण हम सबको दो वक्त की रोटी मिलती है।
माणिकराव कोकाटे इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। फरवरी में उन्होंने कहा था कि भिखारी भी एक रुपए नहीं लेता, लेकिन सरकार ने किसानों को एक रुपए में बीमा दिया है। इससे पहले जनवरी में उन्होंने कहा था कि हर सरकारी योजना में दो-पांच प्रतिशत भ्रष्टाचार होता ही है। अब उनके नए बयान ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।