
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 2 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में बेलीपार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों ने वाराणसी में हो रहे समारोह से पीएम का लाइव संदेश सुना। इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान मौजूद रहे। मंत्री ने पीएम के नेतृत्व से देश के कृषि क्षेत्र व किसानों का लगातार उत्थान हो रहा है।
बता दें कि वाराणसी में पीएम ने जनसभा के दौरान देश भर के किसानों को सम्मान निधि की 20 वीं क़िस्त जारी की। इस दौरान उनके सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इसे सुनने के लिए गोरखपुर के कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां तमाम किसानों के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मौजूद रहे।
सम्मान निधि के खातों में ट्रांसफर की घोषणा होते ही किसानों ने ताली बजाकर स्वागत किया। उनका कहना था कि इस निधि से खेती करने में काफी आराम मिलता है और अब हमें दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है पैसा सीधे हमारे खाते में आता है जिससे हमें काफी सहूलियत मिलती है। वहीं मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने इस योजना को 2919 में लॉन्च किया था। उसी समय से किसानों को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। इस योजना से किसानों का सम्मान भी बढ़ा और उन्हें कृषि कार्य में भरपूर मदद मिली। भाजपा सरकार किसानों के उत्थान से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर लागू कर रही है।