Lucknow City

बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत…स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित

पारा से उन्नाव हसनगंज जाने के लिए निकले थे पिता-पुत्र, अनियंत्रित होकर गिरने के बाद पीछे से आ रहे भारी वाहन ने रौंद दिया

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 21 दिसंबर 2025:

काकोरी थाना क्षेत्र में मोहान रोड पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे पिता की जान चली गई। स्कूटी अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरे पिता को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार 18 चक्का ट्रक ट्राला ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा मूकबधिर बेटा सुरक्षित बच गया।

पारा निवासी दुखी शर्मा (59) फर्नीचर कारोबारी थे और प्लाई फैक्ट्री में काम भी करते थे। वह रविवार दोपहर 12 बजे अपने बेटे मुकेश शर्मा के साथ स्कूटी से उन्नाव के हसनगंज बेटी नीतू के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे। मोहान रोड पर किशन खेड़ा गांव के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने से स्कूटी पर पीछे बैठे दुखी शर्मा सड़क की दाईं ओर गिर गए, जबकि स्कूटी चला रहा बेटा मुकेश बाईं ओर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने सड़क पर गिरे दुखी शर्मा को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दुखी शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा मुकेश शर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गया।

बताया गया कि मुकेश जन्मजात मूकबधिर है। घटना की जानकारी मिलते ही साथ में दूसरी बाइक से आगे चल रहे दुखी शर्मा के साले सुनील शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्राला को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को भी सुचारु कराया।

हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेटी के लिए रिश्ता देखने निकले पिता की इस तरह मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों ने भी घटना को बेहद दर्दनाक बताया। परिवार में पत्नी सुशीला देवी बेटी ऋतु शर्मा ,नीतू शर्मा व बेटा मुकेश शर्मा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button