
औरैया, 5 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रविंद्र यादव के रूप में हुई है, जो इटावा के नगला महाजीत गांव के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से कुदरकोट के रठा गांव में एक रिश्तेदार महिला के साथ रह रहे थे। इसी बात को लेकर उनके परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा था।
रविवार को रविंद्र यादव अपने साथी विवेक के साथ बाइक से भरथना से दवाइयां लेकर लौट रहे थे। रास्ते में वैवाह गांव के पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में सवार लोगों ने उन्हें जबरन उठाकर कार में डाल लिया और इटावा की ओर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कुछ समय बाद पुलिस को रविंद्र खून से लथपथ हालत में जगदीशपुर के पास कार में मिले। कार में उनके दोनों बेटे आदेश और नवीन यादव, साथ ही एक रिश्तेदार अंकित भी मौजूद था। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रविंद्र के अपने बेटों से संपत्ति के बंटवारे और पारिवारिक विवाद को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। रविंद्र न तो घर खर्च में योगदान दे रहे थे और न ही संपत्ति का बंटवारा कर रहे थे। इसी नाराजगी में बेटों ने हत्या की साजिश रची।
इस मामले में मृतक के भतीजे विवेक यादव की शिकायत पर कुदरकोट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।