
मयंक चावला
आगरा, 17 जून 2025:
यूपी के आगरा जिले में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खेल रहे 4 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया। बदहवास मां ने पुलिस से गुहार लगाई। जीआरपी व आरपीएफ ने 48 घण्टे की जांच पड़ताल के बाद मासूम को ग्वालियर में खोज निकाला। घटना में आरोपी दम्पति को गिरफ्तार किया गया। पता चला कि तीन बेटियों के पिता ने बेटे की चाहत में मासूम को अगवा किया था।
झुग्गी झोपड़ी में रहती है मां, कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खेल रहा था बच्चा
मूल रूप से बिहार के कटिहार निवासी मनोज सिंह की पत्नी सोनीआगरा के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में इंद्रेश के साथ रहती है। सोनी शनिवार को 4 साल के बेटे आर्यन को लेकर प्लेटफार्म नंबर 6 पर मौजूद थी। आर्यन को वहीं खेलता छोड़कर सोनी नहाने के लिए चली गई। जब वापस लौटी तो बेटा आर्यन वहां नहीं दिखा। खोजबीन के बाद निराश होकर सोनी ने स्टेशन के जीआरपी थाने में शिकायत की।
फुटेज के सहारे जीआरपी आरपीएफ को मिले सुराग, ग्वालियर में सुरक्षित मिला मासूम
सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ हरकत में आ गए और सीसीटीवी फुटेज देखें। फुटेज में एक व्यक्ति आर्यन को ले जाते व 2:30 बजे जाने वाली आगरा झांसी पैसेंजर में सवार होते दिखा। एसपी जीआरपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि करीब ढाई सौ कैमरे चेक करने के बाद ग्वालियर के कंपू के गांव बुड्ढा से आरोपी कोमल सिंह कुशवाहा और उसकी पत्नी रानी को सोमवार की रात पकड़ लिया। बच्चा आर्यन भी उसके घर में खेलता हुआ नजर आया। कोमल ने पूछताछ में बताया कि उसके तीन बेटियां हैं बेटा नहीं है। रेलवे स्टेशन पर बच्चे को अकेला खेलते देख बेटे की चाहत में वह अपने साथ उसे लेकर चला गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।






