Lucknow City

जल उठा लखनऊ का मशहूर टुंडे कबाबी! मिनटों में कैसे बची सैकड़ों जानें?

लखनऊ के रहीमनगर स्थित टुंडे कबाबी में शनिवार शाम अचानक आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते लपटों को काबू में कर लिया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।

लखनऊ, 15 नवंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना महानगर स्थित रहीमनगर इलाके में शनिवार शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई। शहर के मशहूर टुंडे कबाबी के रहीमनगर आउटलेट में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने रेस्टोरेंट के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

सुरक्षित बाहर निकले स्टाफ और ग्राहक

घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ और ग्राहक धुएं को देखकर घबरा गए, लेकिन सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रेस्टोरेंट को पूरी तरह घेर लिया और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

किचन में मौजूद सामग्री बनी परेशानी

दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई, क्योंकि किचन में ज्वलनशील सामग्री की मात्रा ज्यादा थी। घंटों की कोशिश के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

रेस्टोरेंट के अंदरूनी हिस्से का भारी नुकसान

आग से रेस्टोरेंट की फर्नीचर, किचन उपकरण और रखी खाद्य सामग्री को काफी नुकसान पहुंचा है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक नुकसान लाखों में हो सकता है। फिलहाल नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।

शॉर्ट सर्किट होने का शक

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। महानगर पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button