महाकुंभ नगर, 7 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शुक्रवार की सुबह सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग पर लगे कई टेंट आग से घिर गए। समय रहते सक्रिय हुए दमकल विभाग ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। कई अफसर मौके पर पहुंच गए। अफरातफरी के बीच किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फायर सर्विस के मुताबिक आग को काबू में कर लिया गया है।
महाकुंभ नगर में सेक्टर 18 क्षेत्र में शंकराचार्य मार्ग के किनारे कतार से टेंट बने हुए हैं। इसी कतार में यमुनापुरम व कावेरीपुरम नामक टेंट के पास शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के कारण दमकल वाहनों को यहां पहुंचते देर नहीं लगी। अफरातफरी के बीच दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला और कई गाड़ियों ने पानी की बौछार शुरू कर दी। हवा तेज होने की वजह से थोड़ी मुश्किल तो हुई लेकिन बिना किसी जनहानि के आग पर काबू कर लिया गया। इस आग में लगभग 20 टेंट खाक होने की आशंका जताई गई है। फायर सर्विस का अफसरों ने भी बिना किसी नुकसान के आग बुझा लेने की बात कही है।
इस्कॉन के किचन से भड़की आग
बताया ये भी जा रहा है कि शंकराचार्य मार्ग पर ही इस्कॉन का किचन है। आग यहीं से भड़की एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। बता दें इससे पूर्व भी महाकुंभ क्षेत्र में कई दफा आग लगने की घटनाएं हुईं लेकिन सतर्क दमकल विभाग ने बिना किसी जनहानि बड़ा हादसा होने से रोक लिया था।