
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 31 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में सोमवार की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन के पास चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे बनी नाइट मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग भड़क उठी। इसमें छोटी बड़ी दस दुकानें और उसमें रखा लाखों का सामान खाक हो गया।
दमकल के तीन वाहनों ने बुझाई बेकाबू आग
कैंट रेलवे स्टेशन के पास बने फ्लाईओवर के पिलर संख्या 56 और 57 के बीच बनी खाने-पीने की दर्जनों दुकानों को नाइट मार्केट का नाम दिया गया है। इसी में से एक, राधेश्याम के भोजन स्टाल पर एक सिलेंडर से गैस रिसने लगी। पलक झपकते ही आग की लपटें उठीं और फिर एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए। आग की चपेट में आई 10 से ज्यादा दुकानें पूरी तरह तबाह हो गईं। खाद्य सामग्री से लेकर नकदी तक, सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। करीब 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था।







