
गाजियाबाद,13 मार्च 2025
गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र के सकलपुरा गांव की नहर रोड पर रोड रेज के दौरान कार सवार दबंगों ने बुलेट सवार युवक पर पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बुलेट सवार युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि पीड़ित अरुण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के ममेरे भाई हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार सवार और बुलेट सवार युवक एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस ने कार सवार दबंगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है।
पीड़ित अरुण का कहना है कि बंथला के पास उनका एक क्रिकेट ग्राउंड है और वह मजदूर को छोड़ने के बाद अपनी बुलेट से लौट रहे थे। नहर रोड पर उनके आगे एक मारुति वैन तेज रफ्तार में धूल उड़ाते हुए जा रही थी। किसी तरह आगे निकलने के बाद कार सवारों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जब अरुण ने विरोध करते हुए एक दबंग को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। बताया गया कि अरुण की ननिहाल सकलपुरा में है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।






