
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 15 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौराहे पर बुधवार भोर में दो कारें टकरा गईं। घने कोहरे में हुई इस दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवती भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायलों में कार सवार जीत शाही, पार्थ शुक्ला निवासी देवरिया व सिद्धार्थ शर्मा सिविल लाइन गोरखपुर और एक युवती शामिल है। पुलिस घायल युवती की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। दुर्घटना में देवरिया के मोतीलाल रोड निवासी 35 वर्षीय आमिर लारी की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
