Uttar Pradesh

पूर्व सांसद बृजभूषण के बेटे ने की पीएम व गृहमंत्री से मुलाकात, UP की सियासत में नए समीकरणों की आहट

लखनऊ, 20 अगस्त 2025:

यूपी की राजनीति में इन दिनों भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनका परिवार चर्चा के केंद्र में है। अपने बयानों और सियासी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बृजभूषण और उनके बेटे भाजपा के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकातों के जरिए राजनीतिक संदेश दे रहे हैं।

बृजभूषण शरण के बेटे एवं कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने अपने बच्चों के साथ मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उनकी बेटी कामाक्षी और बेटा अमर्थ भी मौजूद रहे। बच्चों ने पीएम मोदी को हनुमानजी का छोटा गदा भेंट किया। पीएम ने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की और आशीर्वाद दिया। इससे पहले करण भूषण ने अपने परिवार के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की, जहां शाह ने बच्चों से हालचाल पूछने के साथ पढ़ाई को लेकर सुझाव दिए।

पूर्वांचल की राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपनी-अपनी सियासी पकड़ है, लेकिन बीते दो-ढाई साल में दोनों नेताओं के रिश्तों में दूरी आ गई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान बृजभूषण अपने बेटे की कैसरगंज सीट तक ही सीमित रहे। उनके दूसरे बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर से विधायक और करण भूषण कैसरगंज से सांसद हैं।

पूर्वांचल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में बृजभूषण का खासा प्रभाव माना जाता है। अब बृजभूषण परिवार सीएम योगी से रिश्तों में आई दरार को पाटने की कोशिश में जुट गया है। हाल ही में लखनऊ में सीएम योगी और बृजभूषण की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। इसके बाद उनके बेटे सांसद करण भूषण और विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

कुछ ही दिन पहले विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात उस समय हुई, जब भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की चर्चा जोरों पर थी। ऐसे में प्रतीक भूषण के मंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

पूर्वांचल में अपनी पकड़ और ठाकुर बिरादरी में प्रभाव के चलते बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के लिए आज भी अहम फैक्टर बने हुए हैं। ऐसे में उनकी हालिया सक्रियता और मुलाकातों ने प्रदेश की सियासत में नए समीकरणों की आहट तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button