
बहराइच, 9 जून 2025:
यूपी के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र स्थित लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह समेत
चार मजारों को ध्वस्त कर दिया गया है। बता दें एक सप्ताह पूर्व ही वन विभाग ने बाघ संरक्षित क्षेत्र बताकर उर्स पर रोक भी लगाई थी।
बता दें कि लक्कड़ शाह बाबा की दरगाह कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में मुर्तिहा रेंज के जंगल में बिछिया-मिहींपुरवा मुख्य मार्ग से 500 मीटर दूर जंगल में स्थित थी। यहां हर साल जेठ के महीने में उर्स की परंपरा पर वन विभाग द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था। वन विभाग ने मजार को बाघ संरक्षित क्षेत्र में होना बताकर रोक लगाई थी। यही नहीं दरगाह से जुड़े मार्गों पर बैरियर से जायरीनों को वापस किया गया था।
लक्कड़ शाह बाबा के साथ मूर्तिहा रेंज में अन्य तीन मजारें भी बनीं थीं। डीएफओ बी. शिवशंकर का कहना है कि दरगाह के प्रबंधन से जुड़े लोगों को बेदखली की नोटिस दी गई थी। सभी मजारें बाघ बाहुल्य में थीं। मजार का प्रबंध तंत्र सिर्फ 1986 का एक कागज दे सके लेकिन 1986 से पहले ये जमीन किसकी थी, इस संबंध में कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं दे सके। जिसके बाद सुनवाई कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।






