अंशुल मौर्य
वाराणसी, 21 फरवरी 2025:
यूपी के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार की सुबह महाकुंभ से लौट रहे कर्नाटक निवासी चार श्रद्धालुओं की हादसे में मौत हो गई। जीटी रोड पर मिर्जामुराद के पास हुए हादसे में कार किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के दस लोग सवार थे। टक्कर इतनी भयावह थी कि एक महिला का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा।

कर्नाटक के परिवार की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई
कर्नाटक में रहने वाले एक परिवार के लोग निजी वाहन से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ आये थे। यहां डुबकी लगाने के बाद रात में ही रवाना हो गए। शुक्रवार सुबह इनका वाहन वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर फर्राटा भर रहा था। मिर्जामुराद के पास इनका वाहन किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया।
वाहन में ही फंसे रहे घायल, बेबस दिखे ग्रामीण
रफ्तार अधिक होने की वजह से श्रद्धालुओं के वाहन का एक तरफ का हिस्सा आरा मशीन पर लकड़ी की तरह चीरता हुआ क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ ने अंदर बैठे बैठे ही दम तोड़ दिया जो जिंदा थे उनके घायल शरीर गाड़ी में ही फंसे थे। एक महिला का सिर धड़ से अलग होकर पास ही सड़क पर गिर गया।
पुलिस ने शवों व घायलों को बाहर निकाला
तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां ग्रामीण जमा हो गए बिना किसी उपकरण घायलों को न निकाल पाने की मजबूरी देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने काफी देर तक जूझने के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार 10 लोग सवार लोगों में संतोष कुमार, सुनीता, गणेश और शिवकुमार की मौत हो गई है। कविता, अनिता, लीलावती, साईनाथ, भगवंत और सुलोचना घायल हो गए।