
लखनऊ, 19 मई 2025:
यूपी की राजधानी स्थित ठाकुरगंज इलाके में तेज गर्मी के दौरान गोमती नदी में नहा रहे तीन दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। नदी में मस्ती कर रहे इन युवकों को गहरे पानी मे जाने का आभास तक नहीं हो सका। दोस्तों ने बचाने की गुहार भी लगाई लेकिन लोग मदद कर पाते इससे पहले वो पानी में समा गए। गोताखोरों ने एक घण्टे में तीनों की लाशें बाहर निकाल लीं।

सलमान गार्डन इलाके के निवासी हैं तीनों दोस्त
ये दर्दनाक हादसा ठाकुरगंज इलाके में गोमती नदी पर बने धैला पुल के पास हुआ। बालागंज इलाके के सलमान गार्डन में रहने वाले हमजा, एजाज व शमी तीनों युवक दोस्त है। तेज गर्मी में राहत पाने के लिए तीनों नदी किनारे पहुंचे और कपड़े उतारकर नदी में छलांग लगा दी। तीनों काफी देर तक नदी के पानी मे नहाने का लुत्फ लेते रहे।
लोग मदद कर पाते इससे पहले पानी मे समा गए युवक
आसपास मौजूद लोगों ने भी उन्हें देखा। इसी दौरान अचानक दोस्तों के चीख पुकार मच गई। दरअसल तीनों नहाते समय नदी के गहरे इलाके में चले गए। तैरने में सक्षम न होने से खुद को डूबता देख सबने गुहार लगाई तो लोगों का उधर ध्यान गया। लोग उनकी मदद को दौड़े लेकिन इससे पहले तीनों पानी मे समा गए। बचाने का शोर शांत हो गया था लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
गोताखोरों ने एक घण्टे में निकाल लीं तीनों लाशें
ठाकुरगंज व मड़ियांव थाने की पुलिस के साथ फायर स्टेशन चौक और बीकेटी से दमकल कर्मी भी पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से एक घण्टे के भीतर तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए। तीनों दोस्तों की एक साथ जान जाने से सलमान गार्डन इलाके में मातम पसरा है।







