Uttar Pradesh

फेसबुक पर दोस्ती बनी मुसीबत : लड़की दिखाने होटल में बुलाया… फिर ऐसे बना अश्लील वीडियो, एक अरेस्ट

मयंक चावला

आगरा, 11 सितंबर 2025:

यूपी के आगरा में फिल्मों जैसी साजिश रचकर एक युवक को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फेसबुक पर दोस्ती कर युवक को शादी के लिए लड़की देखने होटल बुलाया गया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई। इसके बाद उसे 10 लाख रुपये की भारी रकम मांगते हुए धमकाया गया।

यह घटना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले सचिन के साथ हुई। सचिन बताया कि फेसबुक पर उसकी पहचान विराट नाम के युवक से हुई थी। विराट ने शादी का झांसा देकर उसे 7 सितंबर को आईएसबीटी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां पिंकी नामक युवती से उसकी मुलाकात कराई गई। इसी दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सचिन को बेहोश कर दिया गया और आपत्तिजनक वीडियो बना ली गई।

होश में आने के बाद सचिन से 10 लाख रुपये की डिमांड की गई। डर के कारण उसने 2 लाख रुपये शकील नामक व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए। इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रही। बुधवार शाम दीवानी कोर्ट के बाहर शकील और मनीष साहनी ने सचिन को वीडियो दिखाकर फिर धमकाने की कोशिश की, लेकिन सचिन ने हिम्मत दिखाते हुए मौके पर मौजूद वकीलों की मदद से शकील को पकड़वा दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शकील को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। होटल संचालक की मिलीभगत की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही हैं। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button