
मयंक चावला
आगरा, 29 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में कमलानगर पुलिस ने एक।मस्जिद के पास घर में जमा 15 सट्टेबाजों को दबोच लिया। इनके पास 4 लाख 80 से हजार से अधिक का कैश बरामद हुआ है। इनका सरगना मौके से फरार हो गया।
कमला नगर थाने की पुलिस ने चौकी बल्केश्वर के अंतर्गत लाल मस्जिद के पास एक घर में छापा मारा जहां पर हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में भूरा ,रमन, अनिल, तालेवार , नितिन ,जीतू , आकाश कुमार, सोनू , दिनेश, कृष्ण, प्रीतम ,ललित , दिनेश व शेर शामिल है।
इनका सरगना अमर सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से चार लाख 80 हजार 990 रुपए नगदी, 14 सट्टे की पर्ची ,दो गड्डी सादा कागज और एक रबर बैंड की थैली भी बरामद की है। वहीं थाना न्यू आगरा पुलिस ने भी अभियान के तहत छापा मार कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30000 की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है।