
गाजीपुर, 18 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिला जेल में मोबाइल फोन के जरिए कैदियों को बात कराने के मामले में एक्शन जारी है। जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित करने के बाद 16 कैदियों को अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
जेल प्रशासन ने 10 कैदियों और डीएम ने प्रशासनिक आधार पर 6 कैदियों को वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर की जेलों में भेजा है। इस कदम से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार ये सभी चर्चित कैदी हैं। कई नाम एक गुमनाम पत्र में भी सामने आए थे। इस पत्र की जांच डीआईजी जेल स्तर से कराई जा रही है।
ये 10 कैदी भेजे गए वाराणसी सेंट्रल जेल
जेल प्रशासन के अनुसार जेल अधीक्षक कार्यालय में बंदी राइटर संतोष कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह सहित 10 कैदियों को केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजा गया है। इन कैदियों में राम अवतार, श्रीपत, राकेश सिंह, संतोष सिंह, रमेश कुमार, राम बचन, विशाल मिश्रा, हरे राम, अशोक प्रजापति, संतोष कुमार सिंह उर्फ पवन सिंह शामिल हैं।
6 कैदियों को डीएम ने भेजा दूसरी जेल
इसके अलावा डीएम आर्यका अखौरी ने प्रशासनिक आधार पर कैदी विनोद गुप्ता, बजरंगी यादव, सोनू, सुधीर पासी, शंकर पांडेय और प्यारेलाल को वाराणसी सेंट्रल जेल, वाराणसी जिला जेल, जौनपुर जेल और आजमगढ़ जेल भेजा है।
जांच जारी, जेल प्रशासन पर सख्ती बढ़ी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है। डीआईजी जेल पूरे प्रकरण की समीक्षा कर रहे हैं। आगे भी सख्त कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।