
लखनऊ, 3 जून, 2025
यूपी की राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने करीब आ रहे त्योहारों पर शांति सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। सीएम ने योग दिवस की तैयारियों पर चर्चा करने के साथ कानून व्यवस्था जनसुनवाई के मुद्दों पर अफसरों को कड़े निर्देश दिए।
छोटे विवाद बड़े न होने पाएं, तहरीर का इंतजार न कर कार्रवाई करें
सरकारी आवास पर हुई इस मीटिंग में शासन स्तर के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे वहीं डीएम एसपी अन्य आला अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे। सीएम समीक्षा के दौरान दिशा निर्देश देते रहे। सीएम जे कहा कि छोटे विवाद, लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं। सजगता, सतर्कता और संवाद के माध्यम से बड़े से बड़े विवाद का समाधान किया जा सकता है। क्षेत्र में विवाद की स्थिति में सम्बन्धित थाना ‘तहरीर’ की प्रतीक्षा न करे, तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं। प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का माहौल बना रहना चाहिए।
पर्वों का समय संवेदनशील, पुरानी घटनाओं का रिकॉर्ड खंगालें
5 जून को गंगा दशहरा, 7 जून को बकरीद और 24 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जाए। यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील है। सभी जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में विगत वर्षों में हुई घटनाओं के रिकार्ड को देखें। प्रतिबंधित पशुओं के काटने, परम्परा से हटकर कार्य करने, अराजकता फैलाने वालों की सूची तैयार कर, संदिग्धों पर कार्रवाई की जाए।
गंगा दशहरा से पहले सजधज जाएं घाट, आरती व अन्य आयोजन हों
गंगा दशहरा पर्व से पहले गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा कराई जाए। 4 जून को स्वच्छता कार्यक्रम और 5 जून को सायं आरती तथा अन्य आयोजन कराए जाएं। घाटों पर स्नान के लिए स्थान निर्धारित किए जाएं। सतर्कता के दृष्टिगत गोताखोरों, पीएसीफ्लड यूनिट, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की तैनाती रहे।
बकरीद की नमाज सड़क पर न पढ़ी जाए
बकरीद पर कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थान पर की जाए। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न होने दें। जिलों में कुर्बानी के बाद अपशिष्ट निस्तारण की व्यवस्था की जाए। नमाज परम्परागत स्थलों पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की अनुमति न हो। आस्था का सम्मान हो किन्तु नई परम्पराओं को प्रोत्साहित न किया जाए।
बर्ड फ्लू पर सतर्क रहें, मृत पशु नदियों में न प्रवाहित किए जाएं
मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में बर्ड फ्लू के केस सामने आने का उल्लेख करते हुए इस पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा के सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मृत पशुओं को नदियों में प्रवाहित न करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। अवैध स्लॉटर हाउस किसी भी दशा में संचालित न हों। वैध स्लॉटर हाउस में निर्धारित क्षमता से अधिक पशु न रखे जाएं। खुले में मांस विक्रय प्रतिबंधित रहे।
योग दिवस पर जिलों में जाएंगे मास्टर ट्रेनर
21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय मास्टर ट्रेनर तैयार कर जनपदों में भेजे। नगर विकास विभाग व ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया जाए। योग दिवस से अधिकाधिक नागरिकों को जोड़ने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।
सभी विभागों में हों पब्लिक ग्रीवांस ऑफिसर
सभी अधिकारी कार्य दिवस में अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें। यदि शिकायतकर्ता असंतुष्ट है और अधिकारी अधीनस्थ की आख्या को अपने स्तर से अपलोड करता है, तो यह अनुचित होगा। ऐसे मामलों में अधिकारी स्वयं अपनी आख्या अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों,कार्यालयों में पब्लिक ग्रीवांस ऑफिसर तैनात किया जाए।






