Uttar Pradesh

गंगा एक्सप्रेस वे: लड़ाकू विमानों ने दिन में दिखाया पराक्रम, रात में लैंडिंग से रचा इतिहास

शाहजहांपुर, 3 मई 2025:

यूपी में पश्चिमी जिलों को प्रयागराज से जोड़ने वाले 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे चौथा एयर स्ट्रिप वाला एक्सप्रेस वे बन गया। पहलगाम आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार की सुबह भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन यहां बनी एयर स्ट्रिप पर उतरे और फिर उड़े। वहीं रात में नाइट लैंडिंग की टेस्टिंग हुई और सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया। ये नाइट लैंडिंग की सुविधा वाली देश की पहली हवाई पट्टी में शुमार हो गई।

एयर शो में शामिल हुए वायु सेना के खास विमान

शुक्रवार की दोपहर शाहजहांपुर के जलालपुर क्षेत्र में बनी 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो और लैंडिंग व टेक ऑफ का सफल प्रदर्शन किया था। हवाई पट्टी पर दिन भर हजारों लोग विमानों की गर्जना सुनकर रोमांचित हो उठे। एयर शो में वायुसेना के एडवांस फीचर वाले अत्याधुनिक विमान इस एयर शो का हिस्सा बने। इनमें राफेल, SU-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130J सुपर हरक्यूलिस और AN-32 जैसे विमानों के साथ MI-17 V5 जैसे बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।

एक घंटे तक चला नाइट लैंडिंग का टेस्ट

इंडियन एयरफोर्स ने हवाई पट्टी को नाइट लैंडिंग के लिए भी तैयार किया था। इसके लिए आधुनिक एयर स्ट्रिप के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। पंक्तिबद्ध लाइटों को जलाया गया था जिससे सटीक लोकेशन मिल सके। सूरज ढलने के बाद नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी के टेस्ट की शुरुआत की गई। शो के दौरान फाइटर जेट्स ने टेस्टिंग के लिए एयर स्ट्रिप पर एक मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरी। रात नौ बजे से एक घण्टे तक नाइट लैंडिंग का टेस्ट चलता रहा। इस दौरान कटरा जलालाबाद हाइवे पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रही। इस नाइट लैंडिंग की सफल टेस्टिंग से भारत का उन खास देशों में शुमार हो गया है जहां दिन रात दोनों वक्त लैंडिंग व टेकऑफ किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button