गोंडा, 7 नवंबर 2024:
यूपी के गोंडा जनपद में बुधवार देर रात एक कार और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा मनकापुर-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास हुआ। बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्वालियर ग्रांट गांव के अश्वनी कुमार मिश्रा अपने मित्र की आल्टो कार से परिवार के साथ वजीरगंज के डुमरियाडीह गए थे। बुधवार देर रात लौट रहे थे। कार में अश्विनी के साथ उनकी बेटी प्रतिज्ञा (12), प्रज्ञा (15) व बेटा प्रियांशु (10) भी था। कार उनके मित्र रमाकांत वर्मा चला रहे थे।
मरौचा गांव के पास कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिनमें अश्वनी मिश्रा (41) व रमाकांत वर्मा (55) की मौत हो चुकी थी। कार में सवार तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।