
नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भले ही सीरीज स्कोरलाइन 1-2 पर बनी हुई हो, लेकिन टीम इंडिया में बड़े बदलावों की आहट सुनाई देने लगी है। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पर बड़ा फैसला लेने वाली है, जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित तीन लोगों का नाम शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं करेगी। लेकिन एशिया कप 2025 और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल और फील्डिंग कोच रेयान टेन डेसकाटे पर निर्णय ले सकता है। इसमें सबसे ज्यादा खतरे में मॉर्केल और डेसकाटे माने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई का मानना है कि मॉर्ने मॉर्केल के नेतृत्व में गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है और फील्डिंग यूनिट में भी कोई विशेष सुधार नहीं दिखा। दोनों कोच गंभीर की सिफारिश पर नियुक्त किए गए थे, लेकिन अब बोर्ड इनकी भूमिका पर पुनर्विचार कर रहा है।
गौतम गंभीर को हालांकि अभी एक और मौका दिए जाने की संभावना है। बोर्ड चाहता है कि गंभीर को पर्याप्त समय मिले ताकि वे टीम इंडिया को बदलाव के इस दौर से निकाल सकें और स्थायित्व ला सकें।
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए हैं कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेलेक्टर शिव सुंदर दास की भूमिका पर भी बोर्ड सवाल उठा सकता है। इंग्लैंड दौरे में टीम चयन और संयोजन को लेकर असंतोष सामने आया है।
कुल मिलाकर, एशिया कप और वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है, जो टीम की दिशा तय कर सकते हैं।