
नई दिल्ली, 14 जून 2025
20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर सीरीज शुरू होने से पहले ही देश लौट आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर की मां दो दिल का दौरा पड़ा है और वे अस्पताल में भर्ती हैं, इसी के चलते अपनी मां की देखभाल के लिए वे देश लौटे हैं।
वहीं इस बार 20 जून से भारतीय टीम पहली बार नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। फिलहाल गौतम गंभीर की मां नई दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में हैं। बीसीसीआई सूत्र ने बताया, “गौतम की मां को बुधवार को दिल का दौरा पड़ा था। वह और उनका परिवार गुरुवार को भारत के लिए रवाना हुए और वे दिल्ली पहुंच गए हैं।”
गंभीर की अनुपस्थिति में सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट भारत और भारत ए के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय अंतर-टीम मैच के दौरान टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक जैसे अन्य कोचिंग स्टाफ से सहायता मिलेगी।
यदि उनके घर पर सब कुछ ठीक रहा तो गंभीर के एक सप्ताह के भीतर इंग्लैंड लौटने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, “उनकी मां में सुधार के संकेत दिख रहे हैं, हालांकि वह अभी भी आईसीयू में हैं। पूरी संभावना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह शुरुआती टेस्ट (20 जून से शुरू हो रहा है) से पहले ब्रिटेन वापस आ जाएंगे।”






