
गाजीपुर, 15 जनवरी 2025:
अंतरराज्यीय माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके करीबियों पर कानूनी शिकंजा लगातार कस रहा है।
यूपी के गाजीपुर जनपद में पुलिस ने मुख्तार के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की 1.55 करोड़ रुपये कीमत का दोमंजिला मकान कुर्क कर लिया।
बहन के नाम पर था दोमंजिला मकान
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में कुर्क किया गया दो मंजिला मकान अंगद राय ने अपनी बहन नीलम राय के नाम पर बनाया था। गाजीपुर के भांवरकोल के शेरपुर खुर्द गांव का निवासी अंगद राय शराब तस्करी के केस में बिहार की भभुआ जेल में बंद है।
कुर्क हो चुकीं कई बेनामी संपत्तियां
उसकी कई बेनामी संपत्तियां गत वर्ष कुर्क की गईं थीं। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान मुहम्मदाबाद में भी उसकी बेनामी संपत्ति के बारे में पता चला, जहां बहन के नाम पर दोमंजिला मकान बनाया था। जांच के बाद भांवरकोल पुलिस ने रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को दी।
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने मकान को कुर्क करते हुए
का उसे सील कर दिया। सीओ मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर के मुताबिक कुर्क मकान की कीमत करीब एक करोड़ 55 लाख रुपये है।
आईएस-191 गैंग के शूटर अंगद पर दर्ज हैं 25 केस
मुख्तार के अंतरराज्यीय गैंग (आईएस-191) शॉर्प शूटर के तौर पर कुख्यात अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 25 केस दर्ज हैं।