
नई दिल्ली | 25 अप्रैल 2025
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के चलते पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में ₹4000 तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर ₹97,800 पर आ गई है। यही नहीं, चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है।
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का जून वायदा 1 प्रतिशत से अधिक गिरा और दोपहर 2 बजे तक ₹94,991 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इंट्राडे लो ₹94,950 भी देखने को मिला। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट मुख्य रूप से निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग और वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनावों में कमी की उम्मीदों के चलते आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी शुक्रवार को सोने की कीमतों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन कुछ अमेरिकी आयातों को टैरिफ से राहत देने पर विचार कर रहा है। इससे अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदें बढ़ गई हैं और निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है।
डॉलर की मजबूती भी सोने की कीमतों में गिरावट की एक वजह रही। डॉलर इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की तेजी आई है, जिससे सोना विदेशी खरीदारों के लिए महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर में मजबूती से सोने की मांग घटती है।
हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, मीडियम टर्म में सोने का आउटलुक अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। लेकिन ट्रंप की टैरिफ नीतियों और भू-राजनीतिक घटनाओं के चलते कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे निवेश से पहले बाज़ार की स्थितियों पर अच्छी तरह नजर रखें।
क्या आप इस गिरावट को निवेश का मौका मानते हैं?