
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 जून 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार सक्रिय हैं। रात में महानगर का निरीक्षण व सुबह जनता दर्शन करने के साथ ही सीएम ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) के डॉक्टरों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से कहा कोई मरीज वापस न जाये, सेवा भाव से उपचार करें और पैसा इलाज में बाधा न बनने पाए।
बालापार हॉस्पिटल में अगले माह शुरू होगी सीटी स्कैन व एमआरआई की सुविधा

गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में हुई बैठक में एमजीयूजी परिसर के मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल और गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय के करीब सवा सौ चिकित्सक मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि भौगोलिक रूप से अलग-अलग होने के बावजूद दोनों चिकित्सालय एक यूनिट हैं। दोनों को मिलकर और समन्वय बनाते हुए उपचार करना है। उन्होंने बताया कि गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय की भांति बालापार स्थित एमजीयूजी परिसर के हॉस्पिटल में भी अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। अगले माह से सीटी स्कैन, एमआरआई की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।
सामूहिक प्रयास से इमरजेंसी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीयूजी के मेडिकल कॉलेज/हॉस्पिटल के पास योग्य चिकित्सकों की फौज है। यहां मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की सेवा भी ऑनलाइन आईसीयू में उपलब्ध है। एम्स के रिटायर्ड चिकित्सक भी सेवा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा सामूहिक प्रयास से इमरजेंसी सेवा को निरंतर उत्कृष्ट बनाते रहने की आवश्यकता है।
चिकित्सकों से लिया फीडबैक
सीएम ने चिकित्सकों से उनका फीडबैक भी लिया और कहा कि हर मरीज को तत्काल फर्स्ट एड मिलना चाहिए। गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय के चिकित्सक बालापार के हॉस्पिटल में भी मरीजों को देखें। गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में जगह न होने पर बालापार के हॉस्पिटल में भर्ती कर मरीज को सभी सुविधा दें।
कुलपति, प्राचार्य संग डॉक्टरों की फौज मौजूद रही
बैठक में एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु दीक्षित, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, एमजीयूजी के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोहित एलानी, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. मनोज गुप्त, डॉ. एपी त्रिपाठी, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. समृद्धि, डॉ. सीवी मद्धेशिया, डॉ. केके शाही सहित करीब सवा सौ डॉक्टर मौजूद रहे।






