हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 2 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र में बुधवार रात गश्त पर निकले दीवान कन्हैया सोनकर (35) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे पुलिस चौकी से रात में बाइक से निकले थे। दीवान कन्हैया झंगहा थाना क्षेत्र की गोबडौर पुलिस चौकी पर तैनात थे। पुलिस के मुताबिक कन्हैया रात को चौकी से गश्त के लिए बाइक से निकले थे।
माइधिया चौराहे के पास हुआ हादसा
क्षेत्र के माइधिया चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने कन्हैया को टक्कर मार दी। सूचना पर झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दीवान की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, झंगहा के थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी नार्थ ने बताया कि कन्हैया रात में गश्त पर निकले थे।
वाराणसी के रहने वाले थे कन्हैया सोनकर
दीवान कन्हैया सोनकर मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे। वे नई बाजार में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी रिया, बेटी रोही, रियानी व छह माह का एक पुत्र लड्डू है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर वाराणसी जाएंगे और वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।