गोरखपुर, 31 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में शनिवार को वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। ये सभी युवक सिधुआपार के गरथौली टोले के निवासी थे। एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और राहुल कुमार शनिवार को बाइक से फोरलेन के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे हाईवे पार कर सिधुआपार की ओर मुड़े, तभी गोरखपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनील, प्रदुम्न और अरविंद को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। तीन युवकों की मौत से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है।