Uttar Pradesh

गोरखपुर: JSR गार्डन में भीषण आग! कई दुकानें जलकर खाक, सांसद रवि किशन पहुंचे मौके पर

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर,12 जून 2025:

गोरखपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रामगढ़ ताल क्षेत्र स्थित JSR गार्डन में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

भीड़भाड़ वाले वीआईपी क्षेत्र में स्थित इस परिसर में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। परिसर में लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और इंटीरियर मटेरियल की अधिकता के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर और थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आसपास की दुकानों और होटलों को भी एहतियातन खाली कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद रवि किशन शुक्ल मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बीमा धारकों को मुआवजा मिलेगा और अन्य दुकानदारों को भी मुख्यमंत्री से सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button